Bihar Politics News: दरभंगा में आयोजित महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इस मामले में अब जमुई कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है।
Highlights:
यह शिकायत जमुई निवासी सतीश चंद्र गुप्ता ने व्यवहार न्यायालय में दर्ज कराई। उनके वकील बृजनंदन सिंह ने बताया कि इस केस में तीनों नेताओं के अलावा 100 अज्ञात व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 17 सितंबर तय की है।
Bihar Politics News: पीएम मोदी और उनकी माता को गालियां दी गईं
वकील ने बताया कि यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61(1)(2), 62, 356, 351 और 553 के तहत दर्ज हुआ है। उनका कहना है कि दरभंगा की जनसभा में पीएम मोदी और उनकी माता को गालियां दी गईं, जिससे देशभर के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
बृजनंदन सिंह के अनुसार, मंच पर मौजूद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी इस घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। उनका आरोप है कि जानबूझकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और यह एक संज्ञेय अपराध है।
गौरतलब है कि दरभंगा की सभा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान मोहम्मद रिजवी उर्फ रजा के रूप में की और उसे दरभंगा शहर के सिंहवाड़ा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई है।












