Bihar Politics News: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोलते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता बेगूसराय में “माई बहन योजना” के नाम पर लोगों से फॉर्म भरवा रहे हैं, जबकि ऐसी कोई सरकारी योजना अस्तित्व में ही नहीं है।
Highlights:
Bihar News: नीतीश सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! 11 नए IAS अफसरों को पहली फील्ड पोस्टिंग
गिरिराज सिंह ने इस कथित योजना को पूरी तरह फर्जी करार देते हुए कहा कि यह जनता को भ्रमित करने और झूठे प्रलोभन देकर वोट बटोरने की चाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे पहले छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने झूठे वादों पर फॉर्म भरवाए थे, वैसा ही अब बिहार में हो रहा है।
Bihar Politics News: मामले में तत्काल हस्तक्षेप करे चुनाव आयोग
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “झोली में टका नहीं, सराई में डेरा… तो क्या अब ये लोग हलफनामा देकर बताएंगे कि सरकार बनी तो सबको पैसा देंगे?” गिरिराज सिंह ने इस कृत्य को चुनावी धोखाधड़ी बताया और जिला प्रशासन से मांग की कि इस मामले में धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए।
Tejpratap Yadav का बड़ा हमला: राहुल-तेजस्वी की मंशा पर उठाए सवाल, महागठबंधन में दरार के संकेत
साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, तो समाज को ऐसे फर्जीवाड़ा करने वालों को “डांटा-पेटी” से भगाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने चुनाव आयोग से भी इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की और कहा कि राजद और कांग्रेस कार्यकर्ता खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसके पर्याप्त सबूत उनके पास हैं।












