Bihar Politics News: केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी शनिवार को पटना पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान पर निशाना साधा और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर बड़ा बयान दिया।
Highlights:
मांझी से जब चिराग पासवान के उस बयान पर सवाल किया गया जिसमें चिराग ने कहा था कि पहले 133 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए, फिर 43 सीटों पर, और बाकी सीटें हमें मिलनी चाहिए, तो मांझी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैं चिराग के चाल-चलन को 2020 से जानता हूं, इसलिए इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।”
Bihar Politics News: उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद सीट शेयरिंग को लेकर लिया जाएगा फैसला
उन्होंने यह भी कहा कि अभी बिहार और देश के लिए सबसे जरूरी है कि एनडीए के सभी दल एकजुट होकर गठबंधन को मजबूत करें। मांझी ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद दिल्ली में एनडीए की बैठक होगी, जिसमें सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
Bihar Politics News: अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं
जीएसटी को लेकर मांझी ने केंद्र सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले 46 साल की राजनीति में उन्होंने कभी किसी सरकार को इतना बड़ा तोहफा देते नहीं देखा, जितना मोदी सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार खासकर गरीबों के लिए लगातार काम कर रही है।
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने दिल्ली में यह क्यों कहा था कि हम अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, तो मांझी ने सफाई दी कि यह बात उन्होंने सिर्फ कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए कही थी। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर जरूरत पड़ी, तो उनकी पार्टी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।












