Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बीच बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व गृह सचिव आर.के. सिंह को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है।
Highlights:
सूत्रों के मुताबिक, 2024 में आरा लोकसभा सीट से हार के बाद से आर.के. सिंह लगातार संगठन और नेताओं के खिलाफ बयान दे रहे थे। पार्टी का मानना है कि उनकी लगातार की गई बयानबाजी और अनुशासनहीन गतिविधियाँ संगठन के खिलाफ थीं।
Bihar Election 2025: कई भाजपा नेताओं पर खुले मंच से सवाल खड़े किए थे
बताया जा रहा है कि उन्होंने कई भाजपा नेताओं पर खुले मंच से सवाल खड़े किए थे और यहां तक कि तारापुर से सम्राट चौधरी को वोट न देने की अपील भी की थी। विधानसभा चुनाव के दौरान वे न तो प्रचार में उतरे और न ही पीएम मोदी या शीर्ष नेताओं के साथ मंच साझा करते दिखाई दिए। इन्हीं कारणों से उन पर सख़्त कार्रवाई की गई है।












