Highlights:
Ranchi: झारखंड सरकार के अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर “मदर टेरेसा एडवांस क्लिनिक” रखने के फैसले पर सियासत गरमा गई है। इस निर्णय को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने इसे राज्य निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान का अपमान बताते हुए सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
Jharkhand Weather Alert: मानसून ने पकड़ी रफ्तार: रांची समेत सात जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Jharkhand Politics News: जनभावनाओं के साथ भी खिलवाड़
प्रतुल शाह देव ने कहा कि अटल मोहल्ला क्लिनिक राज्य के गरीबों को समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल थी, जिसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में रखा गया था। उनका कहना है कि नाम बदलकर सरकार ने न केवल राजनीतिक दुर्भावना दिखाई है, बल्कि जनभावनाओं के साथ भी खिलवाड़ किया है।
Big Breaking: झारखंड कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल इतने प्रस्तावों पर लगी मुहर….
Jharkhand Politics News: ‘वोट बैंक की राजनीति’ कर रही हेमंत सरकार
भाजपा प्रवक्ता ने इस कदम को ‘वोट बैंक की राजनीति’ करार दिया और कहा कि मदर टेरेसा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई विवाद उठ चुके हैं। प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक क्रिस्टोफर हिचेंस और भारतीय लेखक डॉ. अरूप चटर्जी ने अपनी पुस्तकों में मदर टेरेसा की संस्था “मिशनरी ऑफ चैरिटी” पर सेवा के नाम पर धर्मांतरण के गंभीर आरोप लगाए हैं।
Anant Singh को मिली बड़ी राहत, हत्या की कोशिश के मामले से बरी, लेकिन जेल से रिहाई अभी नहीं….
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 2021 में मिशनरी ऑफ चैरिटी का FCRA लाइसेंस यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि संस्था संविधान विरोधी गतिविधियों और धर्मांतरण में लिप्त रही है। भाजपा ने राज्य सरकार से इस फैसले को तत्काल रद्द करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।












