Liquar Scam: छत्तीसगढ़ में हुए करोड़ों के शराब घोटाले की जांच में एसीबी ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने मेसर्स वेलकम डिस्टिलरी के डायरेक्टर राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सकरी स्थित आशमा सिटी डीलक्स होम के बंगला नंबर 287 में रह रहा था, जहां एसीबी की टीम 13 नवंबर से डेरा डाले हुए थी। शुक्रवार को की गई कार्रवाई में चुन्नू को दबोचकर ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया गया।
Highlights:
Liquar Scam: पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रांची में न्यायालय में पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच को मजबूत करने के लिए जल्द ही आरोपित को रिमांड पर लिया जाएगा। जांच टीम सप्लाई नेटवर्क, बैंक गारंटी और कथित सिंडिकेट की भूमिका की गहराई से पड़ताल करने की तैयारी में है।












