LPG Subsidy Rules Change: देशभर के घरेलू LPG उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने बड़ा बदलाव लागू कर दिया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने आधार-आधारित बायोमीट्रिक e-KYC को अनिवार्य कर दिया है। अब 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगी, जिन्होंने 31 मार्च 2026 तक e-KYC पूरी कर ली होगी। तय डेट तक प्रक्रिया पूरी न करने पर सिलेंडर की सप्लाई तो जारी रहेगी, लेकिन DBT सब्सिडी पहले अस्थायी और बाद में स्थायी रूप से बंद हो जाएगी।
Highlights:
LPG Subsidy Rules Change: 8.5 लाख उपभोक्ताओं में से करीब आधे ने अभी तक e-KYC नहीं कराई
रांची में इस नियम को लेकर उपभोक्ताओं की उदासीनता साफ दिख रही है। LPG डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के अनुसार शहर के 8.5 लाख उपभोक्ताओं में से करीब आधे ने अभी तक e-KYC नहीं कराई है। एजेंसियों ने चेताया है कि देरी से न सिर्फ सब्सिडी रुकेगी, बल्कि कई मामलों में रिफिलिंग भी प्रभावित हो सकती है।
उधर, परिवहन कंपनियों द्वारा समय पर टैंकर उपलब्ध न कराने के कारण कई इलाकों में गैस सप्लाई पहले से ही बाधित है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के नए कनेक्शन जारी करने की तैयारी के बीच सप्लाई संकट और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।












