Ranchi News: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित द एवेन्यू रिसॉर्ट में वर्चस्व को लेकर हुई अंधाधुंध फायरिंग ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला परिषद सदस्य पूनम देवी के पति बजरंग महतो सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों में धीरज मेहता, रमेश ठाकुर और कृष्णा महतो शामिल हैं।
Highlights:
Ranchi News: मौके से दो बंदूकें, एक पिस्टल, चार खोखे और 12 बोर कारतूस बरामद
जांच में सामने आया कि बजरंग महतो अपने साथियों के साथ पार्टी के दौरान तीन अलग-अलग हथियारों से गोलियां चला रहा था। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और सख्ती से कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी फायरिंग करते हुए साफ नजर आए।
पुलिस ने मौके से दो बंदूकें, एक पिस्टल, चार खोखे और 12 बोर कारतूस के प्लास्टिक हिस्से बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस घटना ने रांची की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।












