Scam in Bihar Jharkhand: झारखंड में आयकर विभाग की जांच में बड़ा घोटाला सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ कि राजनीतिक चंदे के नाम पर 2000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की गई। इस गड़बड़ी में झारखंड और बिहार के करीब 50 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) की भूमिका भी सामने आई है।
Highlights:
जांच के मुताबिक, देश की बड़ी कंपनियों में करोड़ों रुपये के पैकेज पर काम कर रहे करीब 500 आईटी प्रोफेशनल्स ने गुजरात की आम जनमत पार्टी को चंदा दिया। पार्टी ने यह पैसा लेने के बाद 5% कमीशन काटा और बाकी रकम नगद रूप में दाताओं को वापस कर दी। इस पूरे खेल में कई सीए ने न केवल मदद की, बल्कि खुद भी आयकर कानून का गलत फायदा उठाया।
Scam in Bihar Jharkhand: पूछताछ में कई सीए ने इस गड़बड़ी को कबूल
खास बात यह है कि कुछ सीए ने लौटाई गई नकद रकम अपने बैंक खातों में जमा कराई, जबकि कुछ ने अपने माता-पिता के खातों में यह पैसे डलवाए। पूछताछ में कई सीए ने इस गड़बड़ी को कबूल भी कर लिया है।
आयकर विभाग ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) को शिकायत भेजी है और संलिप्त सीए का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की है। विभाग का मानना है कि यह सिर्फ टैक्स चोरी का मामला नहीं, बल्कि काले धन को सफेद करने का एक बड़ा नेटवर्क है।












