25.6 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Bihar Crime News: जंगल से महिला-पुरुष का सरकटा शव मिलने से मची हड़कंप, हत्या का आशंका….

Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में जंगल से एक महिला और पुरष का सर कटा हुआ का शव बरामद किया गया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। हालांकि दोनों शवों की अबतक पहचान नहीं हो पाई है। दोनों मृतकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Ramgarh News: बैरिकेटिंग तोड़ी और जवान को कुचलकर ले ली जान, अवैध डीजल लदी ट्रक ने….

स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले देखा शव

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने सर कटी दो शवों को देखा जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गई। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

Chirag Paswan 20 जुलाई तक खत्म! बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप….

Bihar Crime News: हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

दोनों शवों की स्थिति देखकर पहचान कर पाना मुश्किल लग रहा है। अंदाजा जताया जा रहा है कि दोनों का किसी धारदार हथियार से हत्या कर शवों को यहां फेंका गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों से शव के बारे में पता लगाने में जुट गई है। मौके से पुलिस ने कुछ अहम साक्ष्य जुटाए हैं। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम का भी सहारा लिया जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला सामने निकलकर आ सकता है। पुलिस की जांच जारी है।

 

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर