Bihar News: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। वह 17 सितंबर की देर रात पटना पहुंचे और वहां बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की। अगले दिन यानी 18 सितंबर को उन्होंने एक निजी होटल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और इसके बाद रोहतास जिले के डेहरी ओन सोन रवाना हो गए।
Highlights:
डेहरी पहुंचकर अमित शाह ने बड़ी सभा को संबोधित किया और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। शाह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को न तो वोट देने का अधिकार होना चाहिए और न ही सरकारी सुविधाएं मिलनी चाहिए।
Bihar News: कार्यकर्ताओं को जीत का संकल्प दिलाया
शाह ने दावा किया कि एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए जितना काम किया, वह लालू प्रसाद यादव अपने पूरे जीवन में भी नहीं कर सकते। उन्होंने चारा घोटाला और लैंड फॉर जॉब जैसे मामलों का जिक्र कर विपक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2014 से 2024 तक केंद्र सरकार ने बिहार को लगभग 9.85 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी है। डेहरी पहुंचने पर स्थानीय प्रशासन ने उनकी अगवानी की और नेताओं-कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।












