Bihar News: बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में कुल 10,327 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इन पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा की। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर नए पद सृजित किए गए हैं। इसके तहत विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
Highlights:
Bihar News: सरकार रोजगार और नियुक्ति को लेकर लगातार प्रयासरत है-सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के हर घर में कम से कम एक सदस्य के पास सरकारी नौकरी हो। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे आने वाली भर्ती प्रक्रिया में सक्रिय रूप से आवेदन करें और सरकारी सेवाओं में अपनी जगह बनाएं। उपमुख्यमंत्री ने बिहार के युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार रोजगार और नियुक्ति को लेकर लगातार प्रयासरत है और आगे भी इसी तरह अभियान चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर मिल सकें।












