Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध अब समाप्ति की ओर है। बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पटना पहुंचे, जहां उन्होंने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। यह मुलाकात दोनों दलों के बीच चल रही खींचतान को सुलझाने में अहम मानी जा रही है।
Highlights:
Bihar Election 2025: कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला देखने को मिल सकता है
बैठक के बाद गहलोत ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है, और सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बन चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला (Friendly Contest) संभव है, जो स्थानीय समीकरणों पर निर्भर करेगा।” सूत्रों के अनुसार, 13 सीटों पर अभी भी मतभेद बने हुए हैं, लेकिन ज्यादातर सीटों पर अंतिम रूपरेखा तय हो गई है।
तेजस्वी यादव और अशोक गहलोत ने संयुक्त रूप से गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की है, जिसमें सीटों के औपचारिक वितरण की जानकारी दी जाएगी। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह मुलाकात महागठबंधन में नई ऊर्जा का संचार कर सकती है।












