Big Breaking :बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच महागठबंधन ने बड़ा ऐलान करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है। साथ ही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। तेजस्वी ने बताया कि महागठबंधन में सहमति बनी है कि कुछ अन्य नेताओं को भी डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, जो पिछड़े समुदाय से होंगे।
Highlights:
Big Breaking : यह चुनाव बिहार के भविष्य और जनआकांक्षाओं की लड़ाई है-तेजश्वी
पटना में हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, भाकपा (माले) के दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी मौजूद रहे। गहलोत ने तेजस्वी को युवाओं का नेता बताते हुए कहा कि “महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतर रहा है, जबकि एनडीए के पास अब तक कोई स्पष्ट चेहरा नहीं है।”
तेजस्वी यादव ने इस विश्वास के लिए सभी सहयोगी दलों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता बिहार को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पिछड़ेपन से मुक्त करना है। उन्होंने कहा, “यह चुनाव बिहार के भविष्य और जनआकांक्षाओं की लड़ाई है, जिसे हम मिलकर जीतेंगे।”












