Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार के साथ सोशल मीडिया की गतिविधियों पर भी नजर कड़ी कर दी गई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की सोशल मीडिया पेट्रोलिंग सेल लगातार 24 घंटे सक्रिय है। अब तक ईओयू की कार्रवाई में राजद, भाजपा और कांग्रेस से जुड़े कई सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
Highlights:
Bihar Election 2025: 145 सोशल मीडिया हैंडल्स को निगरानी सूची में रखा
ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान और डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लन ने बताया कि अधिसूचना लागू होने के बाद से अब तक 25 सोशल मीडिया हैंडल्स पर भड़काऊ या भ्रामक कंटेंट डालने के आरोप में 21 एफआईआर दर्ज हुई हैं। 67 लिंक पर कार्रवाई की गई है, जबकि 184 पोस्ट हटाई गई हैं। चार यूट्यूब चैनलों पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले वीडियो मिलने के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
EOU ने अब तक 145 सोशल मीडिया हैंडल्स को निगरानी सूची में रखा है, जिनमें ट्विटर, यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं। अधिकारियों ने साफ कहा कि फेक न्यूज या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।












