Big Breaking: बिहार की सियासत में बड़ा मोड़—मोकामा के बाहुबली नेता और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
Highlights:
पटना पुलिस ने शनिवार रात बाढ़ के कारगिल इलाके से उन्हें हिरासत में लिया। पूरी रात एसएसपी कार्यालय के रंगदारी सेल में पूछताछ के बाद रविवार सुबह उन्हें CJM कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल अनंत सिंह को बेऊर जेल भेजा गया है।
Big Breaking: हत्याकांड में अब तक 80 से अधिक लोग गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड की जांच में अब तक 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि दुलारचंद यादव की मौत भारी वाहन के चढ़ जाने से हुई। यह दुर्घटना थी या साजिश, इसकी जांच जारी है। उन्होंने कहा कि “घटना में मौजूद हर व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी तय होगी।”












