Jharkhand News: झारखंड सरकार ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया में युवाओं को बड़ी राहत देते हुए वायरलेस दारोगा (Wireless Daroga) और इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB) के आरक्षी पदों के लिए दौड़ मानक में छूट दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
Highlights:
नई व्यवस्था के तहत अब पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दूरी 6 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 10 मिनट में पूरी करनी होगी। पहले पुरुषों को 10 किलोमीटर और महिलाओं को 6 किलोमीटर की दौड़ 60 मिनट में पूरी करनी होती थी।
Jharkhand News: वायरलेस सब इंस्पेक्टर नियुक्ति नियमावली 2016 में संशोधन
कैबिनेट की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने बताया कि बैठक में कुल 18 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई, जिनमें वायरलेस सब इंस्पेक्टर नियुक्ति नियमावली 2016 में संशोधन और IRB आरक्षी भर्ती नियमों में बदलाव शामिल है।












