Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में गहरा तनाव खुलकर सामने आ गया है। रोहिणी आचार्य के रिश्ते तोड़ने और राजनीति छोड़ने के ऐलान ने हालात और बिगाड़ दिए। रोहिणी ने आरोप लगाया कि चुनावी हार पर सवाल उठाने पर उनके साथ बदसलूकी की गई और यहां तक कहा कि उन्हें चप्पल से मारने की धमकी दी गई। इसके तुरंत बाद वे दिल्ली रवाना हो गईं और आगे सिंगापुर जाने की तैयारी में हैं।
Highlights:
Bihar Politics: लालू परिवार में खुला विद्रोह खड़ा
इसी विवाद के बीच तेजस्वी यादव की तीन बहनें—चंदा यादव, राजलक्ष्मी यादव और रागिनी यादव—भी राबड़ी आवास छोड़कर अपने बच्चों के साथ दिल्ली चली गईं। परिवार का यह टूटता सिलसिला आरजेडी की हार के बाद उपजे आंतरिक कलह को और गहरा दिखा रहा है।
चुनाव से पहले आरजेडी को प्रचंड जीत की उम्मीद थी और पूरा परिवार जश्न की तैयारी में राबड़ी आवास पर मौजूद था, लेकिन नतीजों ने तस्वीर बदल दी। हार के बाद आरोप-प्रत्यारोप ने लालू परिवार में खुला विद्रोह खड़ा कर दिया है।












