JAC Exam Fee Hike 2026: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 2026 की मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं के लिए शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया है, जिससे लाखों छात्रों पर सीधा असर पड़ेगा। मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षा फीस में लगभग 25% तक की बढ़ोतरी की गई है। नई दरों के तहत मैट्रिक में अधिकतम 340 रुपये और इंटर में 290 रुपये तक की बढ़ोतरी लागू होगी।
Highlights:
JAC Exam Fee Hike 2026: हर साल करीब 7.50 लाख छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होते हैं
राज्य में हर साल करीब 7.50 लाख छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होते हैं। शुल्क वृद्धि सभी वर्गों के परीक्षार्थियों पर लागू होगी, हालांकि लड़कियों के लिए सभी कैटेगरी में समान फीस रखी गई है। स्वतंत्र परीक्षार्थियों की फीस में सबसे ज्यादा इजाफा किया गया है।
जैक का कहना है कि बढ़े हुए वार्षिक बजट और परीक्षा आयोजन की बढ़ती लागत के कारण शुल्क संशोधन आवश्यक हो गया था। वहीं अभिभावकों और शिक्षा विशेषज्ञों ने बढ़ी फीस पर आपत्ति जताते हुए इसे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों पर अतिरिक्त बोझ बताया। नई दरों के साथ ही अब छात्र परीक्षा फॉर्म भर पाएंगे।












