ED Raid in Dhanbad: धनबाद में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला कारोबार से जुड़े कथित लेन–देन और अवैध संपत्ति जांच को लेकर बड़ी कार्रवाई शुरू की। तड़के करीब 6 बजे ईडी की कई टीमें कोयला कारोबारी एल.बी. सिंह के आवास सहित लगभग 18 ठिकानों पर एकसाथ पहुंचीं। देव बिल्डा क्षेत्र समेत शहर के कई इलाकों में इस ऑपरेशन को गुप्त रूप से अंजाम दिया जा रहा है।
Highlights:
ED Raid in Dhanbad:वित्तीय लेनदेन, दस्तावेज़ों और डिजिटल उपकरणों की जांच
सूत्रों के अनुसार, टीम जब सिंह के घर पहुंची तो परिवार ने भीतर प्रवेश रोकने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, घर का पालतू कुत्ता भी ईडी अधिकारियों पर छोड़ दिया गया, जिससे मौके पर हल्का तनाव पैदा हो गया। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाल ली और अधिकारी तलाशी शुरू करने में सफल रहे।
ईडी टीम वित्तीय लेनदेन, दस्तावेज़ों और डिजिटल उपकरणों की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई कोयला सिंडिकेट से जुड़े एक बड़े नेटवर्क के संदिग्ध लेनदेन की कड़ी का हिस्सा है।












