Big Breaking: हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू पंचायत में रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। बुंडू गांव के बघुताबर टोला में अज्ञात अपराधियों ने रुपलाल करमाली की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी।
Highlights:
बताया जाता है कि अपराधी रात करीब 12 बजे पीछे से छत के सहारे घर में घुसे और सो रहे रुपलाल पर पांच गोलियां दाग दीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
Big Breaking: धार्मिक आयोजनों में भगत पूजारी का काम करते थे
गोलीबारी की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। रुपलाल करमाली गांव के धार्मिक आयोजनों में भगत पूजारी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे, जिससे उनकी हत्या ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।
पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तकनीकी जांच और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।












