JAC Exam 2026: झारखंड अकादमिक परिषद (जैक) ने आखिरकार मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा प्रक्रिया पिछले साल के मुकाबले आठ दिन पहले शुरू होगी। मैट्रिक और इंटर दोनों की परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से एक साथ शुरू होकर क्रमशः 17 फरवरी और 23 फरवरी 2026 तक चलेंगी। मैट्रिक में करीब 4.25 लाख जबकि इंटर में 3.75 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
Highlights:
JAC Exam 2026: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होंगी—मैट्रिक की पहली शिफ्ट सुबह 9:45 से 1:00 बजे तक और इंटर की दूसरी शिफ्ट 2:00 से 5:15 बजे तक। पहले दिन दोनों स्तर पर वोकेशनल विषय की परीक्षा होगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 फरवरी से 7 मार्च के बीच ली जाएंगी।
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2025 तय की गई है। मैट्रिक और इंटर के एडमिट कार्ड क्रमशः 16 और 17 जनवरी को जारी होंगे। जैक ने सभी परीक्षा केंद्रों को सख्त सुरक्षा और समयबद्ध तैयारी के निर्देश दिए हैं।












