IND vs SA Ranchi ODI: रांची में क्रिकेट का जुनून इस कदर बढ़ गया है कि जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे मुकाबले से दो दिन पहले ही शहर क्रिकेटमय हो उठा है।
Highlights:
बुधवार को विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ सहित टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रांची पहुंचे तो एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बैरिकेड तक पर चढ़ गए। जेएससीए के अधिकारी खिलाड़ियों के स्वागत के लिए मौजूद रहे और टीम को कड़े सुरक्षा घेरे में होटल ले जाया गया।
IND vs SA Ranchi ODI: दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, नैंड्रे बर्गर समेत कई खिलाड़ी पहुंचे
दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, नैंड्रे बर्गर समेत कई खिलाड़ी पहले ही शहर पहुंच चुके हैं। होटल के बाहर भी देर शाम तक फैंस जुटे रहे। गुरुवार तक दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी रांची में मौजूद होंगे। शुक्रवार को प्रैक्टिस सत्र और शनिवार को रोमांचक पहला वनडे खेला जाएगा। टिकट काउंटरों पर भीड़ लगातार बढ़ रही है और शहर में क्रिकेट का माहौल चरम पर है।












