Nepal Protest: नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद अब राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी पद छोड़ दिया है। राष्ट्रपति ने पहले प्रधानमंत्री का इस्तीफा स्वीकार किया और उसके कुछ ही समय बाद खुद भी इस्तीफा दे दिया।
Highlights:
Nepal Protest: हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 20 लोगों की मौत
इसके बावजूद राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में तनाव बरकरार है। सोमवार से शुरू हुए हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मंगलवार को भी प्रदर्शन सुबह से जारी रहे।
प्रदर्शनकारियों का गुस्सा सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर फूटा, जिसे युवाओं, खासकर Gen-Z वर्ग, ने आंदोलन का रूप दे दिया। विरोध इतना उग्र हो गया कि सोमवार को गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री और अन्य मंत्रियों समेत 10 नेताओं को इस्तीफा देना पड़ा।
Nepal Protest: आज शाम तक नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान
राजधानी में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति पौडेल के निजी आवास पर कब्जा कर आगजनी और तोड़फोड़ की। कर्फ़्यू और भारी सुरक्षा बल तैनात होने के बावजूद हालात काबू में नहीं आ सके।
इस बीच, उम्मीद है कि आज शाम तक नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। काठमांडू के मेयर ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे को जनता की जीत बताया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।












