Big Breaking: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी हलचल तेज होती जा रही है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।
Highlights:
जदयू की इस पहली सूची में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जो राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव मैदान में उतरेंगे। बताया जा रहा है कि पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया के लिए अब केवल दो दिन शेष हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दल तेजी से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं।
Big Breaking: बीजेपी ने भी 71 लोगो की पहली लिस्ट जारी की
बीते दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें 71 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे। अब जदयू की सूची जारी होने के बाद एनडीए की तस्वीर लगभग साफ हो गई है।












