Big Breaking: हजारीबाग जिले के गोरहर के पाँति पीरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश मारा गया है। उसके साथ दो और नक्सली – रघुनाथ हेंब्रम और बिरसेल गंझू उर्फ रामखेलावन – भी मारे गए हैं।
Highlights:
Big Breaking: बिरसेल गंझू पर 10 लाख रुपये का इनाम था
सहदेव सोरेन झारखंड का रहने वाला था और कई बड़ी नक्सली घटनाओं का मास्टरमाइंड माना जाता था। वहीं रघुनाथ हेंब्रम पर 25 लाख और बिरसेल गंझू पर 10 लाख रुपये का इनाम था। तीनों नक्सली झारखंड-बिहार ज़ोन के बड़े पदों पर थे और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे।
Big Breaking : AK-47, इंसास राइफल, डेटोनेटर और कई कारतूस बरामद
इस ऑपरेशन को हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन की अगुआई में कोबरा बटालियन और जिला पुलिस की टीम ने मिलकर अंजाम दिया। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें AK-47, इंसास राइफल, डेटोनेटर और कई कारतूस शामिल हैं।
फिलहाल जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि आशंका है कि कुछ घायल नक्सली अब भी छिपे हो सकते हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने इसे नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी जीत बताया है।












