Big Breaking: बिहार की राजनीति में आज एक ऐतिहासिक पल दर्ज हुआ, जब नीतीश कुमार ने लगातार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Highlights:
खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किसी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पटना पहुंचे। वे सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचे और वहीं से हेलीकॉप्टर से सीधे गांधी मैदान गए।
Big Breaking: नए मंत्रिमंडल में सम्राट चौधरी सहित 25 चेहरे शामिल
नीतीश कुमार ने पहली बार 2000 में पद संभाला था, हालांकि उनकी सरकार केवल सात दिन चली थी। 2005 के बाद से वे लगातार सत्ता में बने हुए हैं। इस बार शपथ के साथ उनकी राजनीतिक यात्रा एक नया रिकॉर्ड बना रही है।
नए मंत्रिमंडल में सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, लेसी सिंह, रामकृपाल यादव, संजय सिंह टाइगर और दीपक प्रकाश सहित 25 चेहरों को जगह दी गई है।












