Big Breaking: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार सियासी मुकाबला और भी दिलचस्प होने जा रहा है। राजद से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को तेज प्रताप ने अपनी पार्टी के पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसमें 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
Highlights:
Big Breaking: महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तेजप्रताप
सबसे बड़ा ऐलान खुद तेज प्रताप ने किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस बार वे हसनपुर से नहीं, बल्कि महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। महुआ सीट पर फिलहाल राजद के विधायक और तेजस्वी यादव के करीबी मुकेश रोशन काबिज हैं। तेज प्रताप के मैदान में उतरने से यहां सीधा मुकाबला होने की संभावना है।
राजद और महागठबंधन की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है, ऐसे में तेज प्रताप का यह कदम चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव ला सकता है।