Bihar Bandh News: बिहार में गुरुवार को एनडीए की ओर से बुलाए गए आधे दिन के बिहार बंद के दौरान कई जगहों पर बवाल और हिंसा देखने को मिली। यह बंद दरभंगा में आयोजित महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी को कथित तौर पर गाली दिए जाने के विरोध में बुलाया गया था। बंद के दौरान कई जिलों से खबरें आईं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं और आम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया।
Highlights:
Bihar Bandh News: पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की तरफ से विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए। इसी मुद्दे पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई। महागठबंधन ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई चुनाव आयोग और बीजेपी की साजिश का हिस्सा है।
दरभंगा में हुई इस यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। मंच पर मौजूद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने इसका विरोध नहीं किया, जिसके बाद बीजेपी ने नाराजगी जताते हुए बिहार बंद का आह्वान किया।
Bihar Bandh News: बंद के दौरान कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के बीच झड़पें
बंद के दौरान कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के बीच झड़पें हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स में महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें सामने आईं।
इसी को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “क्या पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को आदेश दिया है कि वे पूरे बिहार में महिलाओं और बेटियों के साथ गाली-गलौज करें और हाथापाई करें? गुजराती लोग बिहारियों को हल्के में ना लें। यह शर्मनाक है और बिहार की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।”












