Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आचार संहिता लागू होने के बीच बाढ़ पीड़ितों को नकद मदद देने के आरोप में उनके खिलाफ सहदेई थाना क्षेत्र में केस दर्ज हुआ था। अब इस मामले में आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया है।
Highlights:
Bihar Election 2025: वैशाली जिले में बाढ़ प्रभावितो को पैसे बांटे थे
जानकारी के अनुसार, पप्पू यादव ने हाल ही में वैशाली जिले के बाढ़ प्रभावित मनियारी गांव में राहत कार्य के दौरान जरूरतमंद परिवारों को नकद राशि दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना।
आयकर विभाग ने नकद वितरण को लेकर उनसे जवाब मांगा है। वहीं, सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “अगर बाढ़ पीड़ितों की मदद करना अपराध है, तो मैं यह अपराध बार-बार करूंगा।” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वे नेताओं की तरह सिर्फ देखने बैठ जाते।












