Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण से पहले पश्चिम चंपारण के चनपटिया में शुक्रवार को आयोजित चुनावी रैली में एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भाजपा उम्मीदवार उमाकांत सिंह के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की। रैली में उमड़ा भारी जनसैलाब उत्साह और जोश से भर गया।
Highlights:
Bihar Election 2025: बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है
चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण के नतीजों से साफ है — बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि जनता विकास और स्थिरता चाहती है।
उन्होंने भाजपा के “वंदे मातरम अभियान” का समर्थन करते हुए कहा, “यह किसी धर्म से नहीं, बल्कि राष्ट्र के सम्मान से जुड़ा नारा है।” साथ ही विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि “कुछ दल जनता को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि हर सच्चा भारतीय देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत है।”












