Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब पूरी तरह गरमा गया है। एनडीए में सीट बंटवारे के बाद भी सियासी खींचतान थमी नहीं है। सहयोगी दलों के बीच मतभेद की खबरों के बीच जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने बड़ा बयान देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है।
Highlights:
संजय झा ने घोषणा की कि जदयू आज अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी, जबकि दूसरी सूची जल्द आएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। नीतीश पहले दिन समस्तीपुर और दरभंगा में रैली करेंगे और फिर मधेपुरा में कैंप करेंगे।
Bihar Election 2025: उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी
उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी पर बोलते हुए झा ने कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक है — “थोड़ा बहुत कन्फ्यूजन होता है, जो बातचीत से सुलझ जाएगा।”
वहीं नीतीश कुमार के “राजद में जाने” की अफवाहों पर उन्होंने तीखा पलटवार करते हुए कहा, “नीतीश अब कभी राजद में नहीं जाएंगे। विपक्ष अफवाह फैला रहा है क्योंकि उन्हें जनता के मूड का पता चल चुका है।”












