Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी असमंजस के बीच वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे इस बार स्वयं चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे।
Highlights:
शुक्रवार को मुकेश सहनी अपने भाई संतोष सहनी के नामांकन में शामिल होने गोरोबोराम विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने यह घोषणा की। सहनी ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि पूरी ताकत के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने में जुटेंगे।
Bihar Election 2025: भाई भोगेंद्र सहनी को औराई विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया
उन्होंने बताया कि सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम निर्णय दो दिनों में सामने आएगा। वहीं, उन्होंने अपने भाई भोगेंद्र सहनी को औराई विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है और जनता से उन्हें समर्थन देने की अपील की। सहनी ने कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और वीआईपी पार्टी की अहम भूमिका रहेगी। अब वे महागठबंधन के स्टार प्रचारक के रूप में पूरे राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे।












