Bihar Election Counting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की वोटिंग खत्म होने के बाद अब पूरा राज्य मतगणना का इंतज़ार कर रहा है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से नतीजों की गिनती शुरू होगी। चुनाव आयोग ने राज्य के 38 जिलों में बनाए गए 46 मतगणना केंद्रों पर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है।
Highlights:
इस बार हुए चुनाव में 67.13% का रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया, जिसने राजनीतिक समीकरणों को नई दिशा दे दी है। NDA और महागठबंधन—दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे के बाद आने लगेंगे।
Bihar Election Counting: मतगणना केंद्र पर CCTV निगरानी, धारा-144
उधर, शिवहर विधानसभा सीट एक बार फिर चर्चाओं में है। राज्य की सबसे छोटी सीटों में शामिल होने की वजह से यहां से सबसे पहले परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है। मतगणना केंद्र पर सुबह से ही हलचल बढ़ गई है। अधिकारी और कर्मी सुरक्षा जांच के बाद अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। केंद्र पर CCTV निगरानी, धारा-144 और सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और शांतिपूर्ण रहे।












