Bihar Election Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग जोरों पर है। सुबह 7 बजे से ही राज्य के 20 जिलों में मतदाता मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक औसतन 60.40% मतदान दर्ज किया गया है।
सबसे अधिक मतदान किशनगंज में 66.10% और सबसे कम नवादा में 53.17% हुआ है।
Highlights:
Bihar Election Voting: 122 सीटों पर हो रहा है मतदान
दूसरे चरण में कुल 3.70 करोड़ से अधिक मतदाता 122 सीटों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें से 5.28 लाख मतदाता पहली बार वोट डाल रहे हैं। इनमें पुरुषों की संख्या 1.95 करोड़ और महिलाओं की 1.74 करोड़ है।
चुनाव आयोग ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हर मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।
गांवों से लेकर शहरों तक मतदाताओं में गजब का जोश देखने को मिल रहा है। आयोग को उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत शाम तक और बढ़ेगा।












