Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार की हालत “सड़े हुए पेड़” जैसी हो गई थी। उस दौर में न तो स्कूल चलते थे और न ही रोजगार के अवसर बनते थे, जिसके कारण लाखों युवाओं को पलायन करना पड़ा। पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने उस दौर को बदलकर राज्य को विकास की दिशा दी।
Highlights:
Bihar News: लालू-तेजस्वी और राजद शासनकाल पर साधा निशाना
पटना में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने युवाओं को देश की ताकत बताया और कहा कि कौशल और शिक्षा ही बिहार के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें “जननायक” का सम्मान बिहार की जनता ने दिया है, सोशल मीडिया पर इसका गलत उपयोग न किया जाए। पीएम ने राहुल गांधी पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अपना जीवन समाज की सेवा में समर्पित किया और उनकी विरासत से किसी को खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।












