Bihar News: बिहार में महिलाओं की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम ने सोमवार को 80 नई पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों को राज्य के अलग-अलग जिलों में चलाया जाएगा ताकि महिलाएं आसानी और सुरक्षित तरीके से सफर कर सकें। इस मौके पर सीएम ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 1065 बसों में ई-टिकटिंग सुविधा की शुरुआत भी की। अब यात्री बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।
Highlights:
इससे पहले मई में इस योजना का पहला चरण शुरू किया गया था, जिसमें 20 सीएनजी पिंक बसें चलाई गई थीं। इनमें से 8 बसें अभी पटना शहर के अंदर चल रही हैं। दूसरे चरण के साथ अब कुल पिंक बसों की संख्या 100 हो गई है।
Bihar News: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, परिवहन मंत्री मौजूद थे
कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में आयोजित हुआ, जहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, परिवहन मंत्री और अन्य कई मंत्री मौजूद थे। इन पिंक बसों में तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।
फिलहाल ये बसें पटना के पांच मुख्य रूटों पर चल रही हैं। इनमें गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन, गांधी मैदान से एम्स, नेहरू पथ, एम्स रोड और सगुना मोड़ शामिल हैं। ये बसें मगध महिला कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज, IGIMS और अशोक राजपथ जैसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों और व्यस्त इलाकों से होकर गुजरती हैं।












