Bihar Politics: बिहार में आज से चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। राज्यभर में भक्ति और उल्लास का माहौल है, लेकिन इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने छठ पर 12 हजार विशेष ट्रेनों का दावा किया था, जो “सफेद झूठ” साबित हुआ।
Highlights:
Bihar Politics: डबल इंजन सरकार ने बिहार में उद्योग लगाने के नाम पर सिर्फ जुमले दिए
लालू यादव ने लिखा कि हर साल लाखों प्रवासी बिहार लौटते हैं, लेकिन सरकार उन्हें सम्मानजनक यात्रा सुविधा तक नहीं दे पाती। उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार ने बिहार में उद्योग लगाने के नाम पर सिर्फ जुमले दिए हैं, जिससे रोजगार की भारी कमी बनी हुई है।
आरजेडी नेता ने कहा कि बिहारवासियों को छठ जैसे पर्व पर भी ट्रेन और बसों में अमानवीय परिस्थितियों में सफर करना पड़ रहा है, जो सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। वहीं, रेलवे ने दावा किया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।












