Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच सीट के बंटवारे को लेकर खींचतान भी शुरु हो गई है। महागठबंधन में जहां कांग्रेस, वीआईपी और वाम दल आरजेडी से ज्यादा सीटों की मांग रहे हैं, वहीं एनडीए में जदयू और बीजेपी से हम, लोजपा (रा) और रालोमो भी सम्मानजनक सीटों की मांग कर रहे हैं।
Highlights:
Bihar Politics News: चिराग पासवान ने एनडीए गठबंधन के सामने एक अहम शर्त रखी
इसी बीच लोजपा (रा) के प्रमुख चिराग पासवान ने एनडीए गठबंधन के सामने एक अहम शर्त रखी है। उन्होंने कहा कि उनके लिए सीटों की संख्या नहीं बल्कि उनकी गुणवत्ता ज्यादा मायने रखती है। चिराग ने कहा, “मैं ऐसी सीटें चाहता हूं जहां हम सौ प्रतिशत जीत सुनिश्चित कर सकें। लोकसभा में हमारा स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत था और विधानसभा में भी वही प्रदर्शन दोहराना चाहता हूं। दो-चार सीट ज्यादा या कम होना बड़ी बात नहीं है, लेकिन जीत की गारंटी होना ज्यादा जरूरी है।”
चिराग ने 2024 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को मिली पांचों सीटों पर उम्मीदवारों ने शानदार जीत हासिल की थी। इस बार एनडीए में 243 सीटों का बंटवारा होना है। ताजा प्रस्ताव के मुताबिक जदयू को 102, बीजेपी को 101, लोजपा (रा) को 28, हम को 7 और रालोमो को 5 सीटें मिलने की संभावना है। इस बीच हाल ही में सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद सीट बंटवारे पर चर्चा और भी तेज हो गई है।












