Bihar Politics News:पटना से एक अहम राजनीतिक खबर सामने आई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है। आरोप है कि उनका नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज है, जो चुनावी नियमों का उल्लंघन माना जाता है।
Highlights:
Bihar Politics News: 14 अगस्त तक चुनाव आयोग ने मांगा जवाब
निर्वाची पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना सदर ने यह नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि विजय कुमार सिन्हा का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में 182-बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 405 पर, क्रम संख्या 757 और ईपिक संख्या AFS0853341 के तहत दर्ज है।
इसके साथ ही, उनका नाम 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में भी ईपिक नंबर IAF3939337 के साथ पाया गया है। इससे पहले के पुनरीक्षणों में भी दोनों स्थानों पर उनका नाम दर्ज पाया गया था। निर्वाचन आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपमुख्यमंत्री को 14 अगस्त 2025 की अपराह्न 5 बजे तक लिखित जवाब देने का निर्देश दिया है।












