Bihar Politics News
Highlights:
Patna: बिहार की सियासत में इन दिनों बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया है। आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर करारा हमला बोला है। तेजस्वी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए चिराग पर दोहरा चेहरा रखने का आरोप लगाया
Bihar Politics News: चिराग पासवान भूल जाते हैं कि वे सत्ता का हिस्सा हैं
तेजस्वी ने लिखा, “चिराग पासवान भूल जाते हैं कि वे सत्ता का हिस्सा हैं! स्वयं को ‘हनुमान’ बताकर सत्ता का रसास्वादन तो कर रहे हैं, लेकिन जब जनता के सामने जाकर बीते 20 वर्षों की बिहार की दुर्दशा की जिम्मेदारी लेने की बात आती है, तो अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।”
तेजस्वी का यह बयान चिराग पासवान के हालिया बयानों के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘हनुमान’ बताया था। आरजेडी नेता के इस हमले के बाद सियासी तापमान और चढ़ गया है।












