Bihar Politics: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद शिलान्यास से जुड़े पोस्टरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “भारत में अब बाबरी मस्जिद दोबारा नहीं बन सकती”।
Highlights:
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश की जनता जागरूक है और किसी भी तरह के विवादित निर्माण की अनुमति नहीं मिलेगी। देेेश में अब दूसरा बाबर पैदा नही हुआ जो फिर से बाबरी मस्जिद बनवा दे।
Bihar Politics: बाबरी मस्जिद शिलान्यास से जुड़े पोस्टर लगाने के बाद बढ़ा विवाद
दरअसल, मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके में 6 दिसंबर को कथित बाबरी मस्जिद शिलान्यास से जुड़े पोस्टर लगाए गए, जिनमें कार्यक्रम के आयोजक के रूप में टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर का नाम दर्ज है। कबीर ने दावा किया कि 6 दिसंबर को नींव रखी जाएगी और निर्माण तीन वर्षों में पूरा होगा।
इस बयान ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। बिहार में उपमुख्यमंत्री के तीखे वक्तव्य और बंगाल में टीएमसी नेता के ऐलान ने इस विषय को नई बहसों के केंद्र में ला दिया है। प्रशासनिक स्तर पर भी मामले की निगरानी तेज हो गई है।












