Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार पर बड़ा प्रशासनिक झटका लगा है। राज्य सरकार ने पटना स्थित 10, सर्कुलर रोड वाला सरकारी बंगला लालू–राबड़ी परिवार से वापस ले लिया है। भवन निर्माण विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
Highlights:
Bihar Politics: 39, हार्डिंग रोड का नया बंगला नेता प्रतिपक्ष के लिए तय
यह बंगला पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आवंटित था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास देने पर रोक के बाद इसे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए आरक्षित कर दिया गया था। राबड़ी देवी उस समय विपक्ष की नेता थीं, इसलिए बंगला उनके पास ही रहा। अब सरकार ने इसे पुनः अधिग्रहित करते हुए 39, हार्डिंग रोड का नया बंगला नेता प्रतिपक्ष के लिए तय किया है।
करीब 20 वर्षों से लालू परिवार का आशियाना बना यह आवास—जहां लालू, राबड़ी और तेजस्वी साथ रहते थे—अब खाली करना पड़ेगा। तेजस्वी यादव को भी अपने नए आवंटित आवास में शिफ्ट होना होगा, क्योंकि 1, पोलो रोड केवल उनके कार्यालय के रूप में उपयोग है।












