Highlights:
Ranchi: राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह झारखंड एटीएस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। तबारक लॉज में की गई इस छापेमारी में एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, युवक का संदिग्ध आतंकी संगठन से संबंध होने की आशंका है। छापेमारी के दौरान टीम ने उसके पास से हथियार और कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।
Breaking: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल युवक को अपने साथ दिल्ली ले गई
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल युवक को अपने साथ दिल्ली ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से रांची में रह रहा था और तबारक लॉज को ठिकाने के रूप में इस्तेमाल कर रहा था।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग थे। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच जारी है।












