Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी के लिए नई परेशानी खड़ी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में उम्र संबंधी गलत जानकारी दी है।
Highlights:
याचिकाकर्ता ने अदालत से मांग की है कि सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम पद से हटाया जाए, उनका नामांकन रद्द किया जाए और एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया जाए। याचिका में कहा गया है कि 1995 में एक आपराधिक मामले में उन्होंने खुद को 15 वर्ष बताया था, जबकि 1999 में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी उम्र 25 वर्ष घोषित की।
Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने भी सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए थे
इसी मुद्दे पर जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने भी सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि सम्राट चौधरी ने जन्मतिथि में हेरफेर कर अदालत और निर्वाचन आयोग को गुमराह किया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल होने के बाद यह मामला अब राजनीतिक रूप से गरमाता जा रहा है।












