Cyber Crime: साइबर अपराधियों ने एक बार फिर ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चान्हों थाना क्षेत्र के चोडा गांव निवासी संजय उरांव के बैंक खाते से एक व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक करते ही 1 लाख 66 हजार रुपये गायब हो गए।
Highlights:
Cyber Crime: बैंक ऑफ इंडिया के नाम से एक व्हाट्सएप मैसेज आया
पीड़ित संजय उरांव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 26 सितंबर की सुबह करीब 8:32 बजे उनके मोबाइल पर बैंक ऑफ इंडिया के नाम से एक व्हाट्सएप मैसेज आया। संदेश में एक लिंक दिया गया था, जिसे उन्होंने बिना सोचे-समझे क्लिक कर दिया। लिंक खुलते ही उनके खाते से अचानक तीन अलग-अलग लेनदेन में पैसा कट गया। पहले 25 हजार रुपये, फिर 25 हजार रुपये और उसके बाद 1 लाख 16 हजार रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए। जब तक उन्हें कुछ समझ में आता, तब तक उनका बैंक खाता खाली हो चुका था।
Cyber Crime: चान्हों थाना में शिकायत दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही संजय ने तुरंत चान्हों थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी के साथ बैंकिंग जानकारी साझा करें। साथ ही साइबर ठगी से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।












