Voter Adhikar Yatra: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पटना जाएंगे। वहां वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह यात्रा आज गांधी मैदान से निकलकर आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर खत्म होगी।
Highlights:
Bihar Politics News: “मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं राहुल और तेजस्वी”-गरजे जीतनराम मांझी
झामुमो के महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडेय ने जानकारी दी कि सीएम हेमंत सोरेन झामुमो अध्यक्ष के रूप में इस रैली में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि लोग अब समझ चुके हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है और एक दल विशेष के पक्ष में फैसले ले रहा है। इसी षड्यंत्र के खिलाफ यह आंदोलन हो रहा है और आगे भी जारी रहेगा।
Voter Adhikar Yatra: INDIA गठबंधन के कई बड़े नेता एकजुट होकर जनता को संबोधित करेंगे
बता दें कि राहुल गांधी की यह वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी। इसके बाद यह यात्रा बिहार के कई जिलों—मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल और पूर्णिया—से होकर गुजरी। इस दौरान जगह-जगह जनता ने बढ़-चढ़कर स्वागत किया।
आज 1 सितंबर को सुबह 11 बजे पटना के गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से यह यात्रा शुरू होगी। इसके बाद हाई कोर्ट के पास बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर यह कार्यक्रम समाप्त होगा।
इस मौके पर INDIA गठबंधन के कई बड़े नेता एकजुट होकर जनता को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस विशाल मार्च में भारी भीड़ जुटेगी और आने वाले चुनावों को लेकर विपक्ष अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगा।












