Dhanbad Incident: धनबाद में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को श्रद्धा स्नान एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। दामोदर नदी में नहाने गए दो समूहों के 10 युवकों में से 9 तेज धार में बह गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 3 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि एक का शव बरामद हुआ और 5 अब भी लापता हैं।
Highlights:
पहला हादसा कतरास के भीमकनाली इलाके में हुआ, जहां पांच दोस्त तेलमच्चो घाट पर स्नान करने पहुंचे थे। नहाने के दौरान अचानक सभी का संतुलन बिगड़ गया। ग्रामीणों ने तीन युवकों को बचा लिया, जबकि सुमित रॉय (17) और सनी चौहान (21) लापता हैं।
Dhanbad Incident: देर रात तक तलाशी अभियान चलाया गया
दूसरी घटना भूली ए ब्लॉक इलाके की है, जहां विजय यादव अपने दोस्तों के साथ नदी में उतरे थे। नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गए, जिनमें विजय का शव बरामद हुआ और बाकी तीन युवक — रोहित, रोहन और अनीश — का कोई पता नहीं चल सका।
घटना के बाद पुलिस और गोताखोर टीमों ने देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया। प्रशासन ने गुरुवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू करने की घोषणा की है।












