हजारीबाग जमीन घोटाला: सरकारी जमीन की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़े चर्चित जमीन घोटाला मामले में बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने तत्कालीन सदर सीओ शैलेश कुमार को रांची से गिरफ्तार किया और हजारीबाग कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Highlights:
हजारीबाग जमीन घोटाला: फर्जी कागजात बनवाकर अवैध रूप से बेचने में मदद का आरोप
शैलेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी भूमि, भूदान, वन भूमि और गोचर जमीनों को भूमाफियाओं के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनवाकर अवैध रूप से बेचने में मदद की थी। इस मामले में अब तक 73 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, जिनमें कई सरकारी अफसर शामिल हैं।
गौरतलब है कि सितंबर 2024 में एसीबी ने शैलेश कुमार के घर और कार्यालय में छापेमारी की थी, जहां से 18 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे। इससे पहले इस घोटाले में अलका कुमारी, विनय सिंह और विजय प्रताप सिंह की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। अब एसीबी इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की भूमि दस्तावेजों की फोरेंसिक जांच कराने की तैयारी में है।












