Jharkhand News: चाईबासा में थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों में ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद HIV संक्रमण की पुष्टि से झारखंड का स्वास्थ्य महकमा सकते में है। इस गंभीर मामले पर झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सभी ब्लड बैंकों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी। अब स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के 82 ब्लड बैंकों का ऑडिट पूरा कर लिया है और मंगलवार को यह रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी।
Highlights:
सूत्रों के अनुसार, ऑडिट रिपोर्ट में 17 ब्लड बैंकों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई है। इनमें से 10 बैंक बेहद खराब स्थिति में पाए गए, जहां सुरक्षा और टेस्टिंग मानक पूरी तरह फेल थे। कुछ बैंकों को सुधार की अवधि दी गई है ताकि वे मानक पूरे कर सकें।
Jharkhand News: 12 से 28 नवंबर तक राज्यव्यापी स्वैच्छिक रक्तदान अभियान चलाया जाएगा
विभाग ने अब नई Standard Operating Procedure (SOP) तैयार की है, जिसमें ब्लड बैंक संचालन, जांच और निगरानी के स्पष्ट दिशानिर्देश तय किए गए हैं।
स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल की बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि 12 से 28 नवंबर तक राज्यव्यापी स्वैच्छिक रक्तदान अभियान चलाया जाएगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री झारखंड स्थापना दिवस पर करेंगे।












